Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी )
- Naimullah Khan
- Jul 14, 2017
- 2 min read
Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी ) आवेदन की पूरी जानकारी |

हर इंसान का एक सपना होता है कि वह अपने लिए एक अच्छा सा घर बनाए और वह इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत भी करता रहता है और वह अपना घर बनाने में कामयाब नहीं हो सकता है तो इसी के लिए हमारे श्री प्रधानमंत्री जी ने एक नई योजना का उद्घाटन किया है जिसका नाम है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और शहरी आवास योजना इस योजना की मदद से सभी गरीब भाई जो कि अपना एक घर नहीं बना सकते तो वह इस प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना की मदद से अपने लिए एक घर बना सकते हैं
प्रधानमंत्री जी का सपना है कि सन 2022 तक सभी का अपना एक घर हो तो इस सपने को पूरा करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है!
इस योजना में 2011 की जनगणना के अनुसार 4041 गांव को सम्मिलित किया गया है
इसके लाभार्थी व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सब्सिडी दी जाएगी |
प्रधानमंत्री आवास योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा |
प्रथम चरण :- पहले चरण में इस योजना के अंतर्गत 100 शहरों में मकान (आवास ) बनाए जाएंगे और यह योजना 2015 से शुरू की की जाएगी और 2017 तक चलेगी |
दूसरा चरण :- पहले चरण को पूरा होने के बाद इस योजना को 2017 से स्टार्ट किया जाएगा और इसमें 200 शहरों को कवर किया जाएगा और यह योजना 2019 तक चलेगी |
तीसरा चरण :- दो चरणों के पूरे हो जाने के बाद सन 2019 से शुरू किया जाएगा और इसमें बचे शहरों को कवर किया जाएगा और यह चरण मार्च तक सभी शहरों को कवर करेगा|
कौन व्यक्ति पात्र होंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के |
इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जो कि EWS और LIG की श्रेणी में आते हैं
EWS श्रेणी क्या है :- इस श्रेणी में उन व्यक्तियों को रखा जाएगा जिनकी आए तीन लाख रुपए से कम हो
LIG श्रेणी क्या है :- इस श्रेणी में उन व्यक्तियों को रखा जाता है जिनकी आय 300000 से 600000 के बीच में है
आवेदक की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
आवेदन परिवार की मुखिया के नाम से किया जाएगा यानी कि महिला के नाम से किया जाएगा
अगर परिवार में किसी सदस्य के पास पक्का मकान है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं |
जिन व्यक्तियों का स्वयं का अपना घर नहीं है वह व्यक्ति इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
Comments