top of page

Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी )

  • Naimullah Khan
  • Jul 14, 2017
  • 2 min read

Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी ) आवेदन की पूरी जानकारी |

Pradhan Mantri Awas Yojna

हर इंसान का एक सपना होता है कि वह अपने लिए एक अच्छा सा घर बनाए और वह इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत भी करता रहता है और वह अपना घर बनाने में कामयाब नहीं हो सकता है तो इसी के लिए हमारे श्री प्रधानमंत्री जी ने एक नई योजना का उद्घाटन किया है जिसका नाम है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और शहरी आवास योजना इस योजना की मदद से सभी गरीब भाई जो कि अपना एक घर नहीं बना सकते तो वह इस प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना की मदद से अपने लिए एक घर बना सकते हैं

प्रधानमंत्री जी का सपना है कि सन 2022 तक सभी का अपना एक घर हो तो इस सपने को पूरा करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है!

इस योजना में 2011 की जनगणना के अनुसार 4041 गांव को सम्मिलित किया गया है

इसके लाभार्थी व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सब्सिडी दी जाएगी |

प्रधानमंत्री आवास योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा |

प्रथम चरण :- पहले चरण में इस योजना के अंतर्गत 100 शहरों में मकान (आवास ) बनाए जाएंगे और यह योजना 2015 से शुरू की की जाएगी और 2017 तक चलेगी |

दूसरा चरण :- पहले चरण को पूरा होने के बाद इस योजना को 2017 से स्टार्ट किया जाएगा और इसमें 200 शहरों को कवर किया जाएगा और यह योजना 2019 तक चलेगी |

तीसरा चरण :- दो चरणों के पूरे हो जाने के बाद सन 2019 से शुरू किया जाएगा और इसमें बचे शहरों को कवर किया जाएगा और यह चरण मार्च तक सभी शहरों को कवर करेगा|

कौन व्यक्ति पात्र होंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के |

इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जो कि EWS और LIG की श्रेणी में आते हैं

EWS श्रेणी क्या है :- इस श्रेणी में उन व्यक्तियों को रखा जाएगा जिनकी आए तीन लाख रुपए से कम हो

LIG श्रेणी क्या है :- इस श्रेणी में उन व्यक्तियों को रखा जाता है जिनकी आय 300000 से 600000 के बीच में है
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

  • आवेदन परिवार की मुखिया के नाम से किया जाएगा यानी कि महिला के नाम से किया जाएगा

  • अगर परिवार में किसी सदस्य के पास पक्का मकान है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं |

  • जिन व्यक्तियों का स्वयं का अपना घर नहीं है वह व्यक्ति इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Pradhan mantri awas yojana online apply ?

1.इस योजना के लिए आवेदन किसी भी सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं .

2. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें :


 
 
 

Comments


Featured Posts
Recent Posts
Archive
Search By Tags
Follow Us
  • Facebook Basic Square
  • Twitter Basic Square
  • Google+ Basic Square

NAIMULLAH KHAN Welcome to My Zone!

Text Now: +91-7379321667

© 2009-2017 Copyright by Naimullah Khan'S. Proudly created

If Any Suggetions WhatsApp Me
  • Facebook Clean
  • White Google+ Icon
  • Flickr Clean
bottom of page